शिलाई: गिरिपार क्षेत्र के उपमंडल शिलाई में करीब आधा दर्जन कौवे मृत मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. एहतियातन मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिलाई के वन विभाग कार्यालय के पास पिछले एक सप्ताह से लगातार मरे हुए कौवे दिख रहे हैं. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. प्रशासन ने सतर्कता के साथ इनके सैंपल एकत्रित किए और जांच के लिए भेजे.
सैंपल जांच के लिए भेजा गया
एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंगा ने बताया कि लोगों से जानकारी मिली है कि वन विभाग के कार्यालय के आसपास मृत कौवे देखे गए हैं. इसके बाद वन विभाग ने मौके पर जाकार प्रोटोकॉल के तहत मृत कौवे के सैंपल इकत्रित किए और जांच के लिए भेजा.
गौर रहे कि प्रदेश में कई जगह इससे पहले भी पक्षी मृत पाए गए हैं. जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश