नाहन: बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार के बसों में ओवरलोडिंग बंद करने के फैसले को लेकर सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने सरकार से मांग की है कि ओवरलोडिंग रोकने से पहले प्रदेश में बसों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो.
माकपा जिला सिरमौर कमेटी ने डीसी सिरमौर के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है. पार्टी का मानना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में ओवरलोडिंग रोकना आवश्यक है, लेकिन इसके लिए पहले बसों की संख्या में बढ़ोतरी करना जरूरी है.
सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता और स्कूल, कॉलेजिस के छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बसों में ओवरलोडिंग को बंद करने के आदेश लागू करने के लिए एचआरटीसी के पास न तो पर्याप्त बसें है और न ही मौजूदा बसों को चलाने के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है. ऐसे में पार्टी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से बसों को बढ़ाने और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग की है.