नाहन: सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध जताया है. गुरुवार को नाहन बस स्टैंड पर काली पट्टियां बांधकर सीपीआईएम के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. सीपीआईएम जिला कमेटी के सदस्य आशीष कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार को घेरा गया.
आशीष कुमार ने कहा कि ये कानून हमारे देश के संविधान के बुनियादी सिद्धांत के खिलाफ है. यह काला कानून है, जिसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए. सीपीआईएम जिला कमेटी ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस कानून को वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 2 साल पूरा होने पर जश्न की तैयारी में सरकार, विपक्ष घेरने को तैयार