नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को एक बार फिर जिला में कोरोना ने बड़ा अटैक किया है. आज शाम मेडिकल कॉलेज नाहन से मिली रिपोर्ट में जिला से एक साथ 34 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद सिरमौर में एक्टिव केस का आंकड़ा 282 तक पहुंच गया है.
वहीं, जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल मामलों का आंकड़ा भी 800 को पार कर गया है. दरअसल शनिवार को 218 सैंपल जांच हेतू नाहन मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजे गए है, जिसमें 192 नए व 26 फॉलोअप सैंपल शामिल हैं.
कुल सैंपल में से 88 नए सैंपलों की रिपोर्ट मिली है, जिसमें 34 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबकि शेष सैंपल की जांच होना अभी बाकी है. आज आए 34 नए मामलों में अधिकर नाहन विकास खंड से जुड़े हैं.
नाहन शहर के अलावा कालाअंब, मलगांव, कमरऊ, श्री रेणुका जी, पांवटा साहिब, मोगीनंद, मालोवाला, त्रिलोकपुर आदि क्षेत्रों से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने कहा कि जितनी प्राइमरी कान्टेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है और सभी की टेस्टिंग करवाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि अब प्रयास है कि संक्रमित पाए गए व्यक्ति को होम आइसोलेट किया जाए. डीसी ने लोगों से एक बार फिर कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की बात को भी दोहराया.
बता दें कि अब तक जिला सिरमौर में कुल 823 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से वर्तमान में 282 मामले एक्टिव हैं. हालांकि जिला का रिकवरी रेट भी बेहतर है और अब तक 540 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.