पांवटा साहिब: नघेता गांव के कोरोना संक्रमित मृतक का पांवटा स्वर्ग धाम में कोविड प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार किया गया. स्वास्थ्य विभाग टीम ने पूरी सतर्कता बरतते हुए युवक के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की.
पांवटा साहिब में अभी तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गिरीपार क्षेत्र आंज भोज का यह पहला मामला है. ऐसे में आंज भोज क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर डर का माहौल है. बहरहाल, इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा लोगों को जागरूक कर रहा है.
मृतक पिछले काफी समय से पांवटा के सूर्या कॉलोनी में अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चे साथ रहता थे. साथ ही रामपुरघाट में स्थित हिमाचल दंत शिक्षण संस्थान में कार्यरत था. गौर हो कि कुछ दिन पहले ही हिमाचल दंत शिक्षण संस्थान के चेयरमैन की भी चंडीगढ़ में मौत हुई हैं. बताया जा रहा है कि वो भी कोरोना संक्रमित थे.
वहीं, राजपुर बीएमओ डॉ. अजय देओल ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने शव को पांवटा लाने की इच्छा जताई थी, ताकि यहां उनकी देखरेख में अंतिम संस्कार हो सके. इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सारी प्रकिया पूरी की और शव को शिमला से पांवटा लाया.
सभी सुरक्षा मानकों के साथ, पीपीई किट और अन्य इक्विपमेंट के साथ युवक का अंतिम संस्कार पांवटा में कोविड प्रक्रिया से किया गया है.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सिर्फ फाइलों में रही कई योजनाएं