ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में प्रशासन की सख्ती से कोरोना के मामलों में आई कमी, पिछले 3 दिनों में घटे आंकड़े

author img

By

Published : May 28, 2021, 8:25 PM IST

पांवटा साहिब ब्लॉक में प्रशासन की ओर से कोरोना पर कमर कसने के बाद अब इसका ग्राफ दिनों दिन कम होता नजर आ रहा है. नगर परिषद पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि यहां पर अब रोजाना पिछले 5 दिनों से 7 से 8 मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते अब विभाग ने अब राहत की सांस ली है.

corona-cases-reduced-in-paonta-sahib
corona-cases-reduced-in-paonta-sahib

पांवटा साहिबः स्ठानीय ब्लॉक हिमाचल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉक है. पांवटा साहिब को जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. दरअसल पांवटा साहिब ब्लॉक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सटा हुआ है. यहां पर कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही थी. लेकिन उपमंडल प्रशासन की ओर से कोरोना पर कमर कसने के बाद अब इसका ग्राफ दिनों दिन कम होता नजर आ रहा है.

इन वार्डों में रोजाना आते थे कोरोना के 60 से 70 मामले

बता दें कि पांवटा नगर परिषद के अंतर्गत 13 वार्ड आते हैं, जिसमें रोजाना कोरोना संक्रमण के 60 से 70 मामले आ रहे थे. अगर बात की जाए पांवटा ब्लॉक की इसके अंतर्गत 78 पंचायतें आती हैं. जिसमें पांवटा, नाहन, रेणुका, शिलाई विधानसभा क्षेत्रों की अधिकांश पंचायतें शामिल हैं इन पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले भी 50 से 60 आ रहे थे. पांवटा एसडीएम व जिलाधीश के आदेशों के बाद सभी महकमे ने कमर कसी, जिसके बाद अब संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे कम आता जा रहा है.

वीडियो..

कोरोना का ग्राफ कम होने से विभाग ने ली राहत की सांस

वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि यहां पर अब रोजाना पिछले 5 दिनों से 7 से 8 मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते अब विभाग ने अब राहत की सांस ली है. वहीं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया आने वाले दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण का ग्राफ ओर कम होगा.

पिछले 2 दिनों से आंकड़ों में आई काफी कमी

वहीं, पांवटा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यहां पर भी कोरोना संक्रमण के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे थे, लेकिन पिछले 2 दिनों से अब आंकड़ों में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि 78 पंचायतों में सैनिटाइजर का काम किया गया और लोगों को मास्क दिए गए सुविधाएं पहुंचाई गई. इसके साथ लोगों को जागरूर किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप अब कोरोना सक्रमण का ग्राफ कम होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

पांवटा साहिबः स्ठानीय ब्लॉक हिमाचल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉक है. पांवटा साहिब को जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. दरअसल पांवटा साहिब ब्लॉक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सटा हुआ है. यहां पर कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही थी. लेकिन उपमंडल प्रशासन की ओर से कोरोना पर कमर कसने के बाद अब इसका ग्राफ दिनों दिन कम होता नजर आ रहा है.

इन वार्डों में रोजाना आते थे कोरोना के 60 से 70 मामले

बता दें कि पांवटा नगर परिषद के अंतर्गत 13 वार्ड आते हैं, जिसमें रोजाना कोरोना संक्रमण के 60 से 70 मामले आ रहे थे. अगर बात की जाए पांवटा ब्लॉक की इसके अंतर्गत 78 पंचायतें आती हैं. जिसमें पांवटा, नाहन, रेणुका, शिलाई विधानसभा क्षेत्रों की अधिकांश पंचायतें शामिल हैं इन पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले भी 50 से 60 आ रहे थे. पांवटा एसडीएम व जिलाधीश के आदेशों के बाद सभी महकमे ने कमर कसी, जिसके बाद अब संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे कम आता जा रहा है.

वीडियो..

कोरोना का ग्राफ कम होने से विभाग ने ली राहत की सांस

वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि यहां पर अब रोजाना पिछले 5 दिनों से 7 से 8 मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते अब विभाग ने अब राहत की सांस ली है. वहीं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया आने वाले दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण का ग्राफ ओर कम होगा.

पिछले 2 दिनों से आंकड़ों में आई काफी कमी

वहीं, पांवटा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यहां पर भी कोरोना संक्रमण के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे थे, लेकिन पिछले 2 दिनों से अब आंकड़ों में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि 78 पंचायतों में सैनिटाइजर का काम किया गया और लोगों को मास्क दिए गए सुविधाएं पहुंचाई गई. इसके साथ लोगों को जागरूर किया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप अब कोरोना सक्रमण का ग्राफ कम होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.