सिरमौर: जिला सिरमौर के राजगढ़ में जिला परिषद चैयरमैन पद को लेकर चल रही कसरत के बीच मंगलवार शाम उस समय हलचल तेज हो गई, जब निर्दलीय नीलम शर्मा ने कांग्रेस के खेमे में डेरा डाल दिया. जिला मुख्यालय नाहन मे एकजुट हुए कांग्रेस के 8 और एक निर्दलीय सदस्य ने एकजुड़ता दिखाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाला. फोटो में बहुमत का आंकड़ा पूरा करते हुए 9 सदस्य एक साथ खड़े हैं.
नीलम शर्मा और अमृत कौर में से एक दावेदार
बताया जा रहा है कि गत दिनों से कांग्रेस महासचिव और विधायक शिलाई हर्षवर्धन चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर और रेणुका विधायक विनय कुमार सहित अजय सोलंकी ने कसरत की. आखिर में निर्दलीय नीलम शर्मा को लुभाने में सफलता हासिल की. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अध्यक्ष पद किसे दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद को लेकर निर्दलीय नीलम शर्मा और अमृत कौर में से ही दावेदार हैं. इसको लेकर बुधवार को पार्टी चर्चा करने वाली हैं. इसमें किसी एक पर सहमति बनना तय है.
अमृत कौर ने भाजपा की दिग्गज को हराया
बता दें कि अमृत कौर ने वार्ड नं 9 माजरा से 2466 मतों से जीत दर्ज की हैं. उन्होंने भाजपा की दिग्गज नेत्री पुष्पा चौधरी को हराया है. अमृत कौर को 9563 मत पड़े जबकि पुष्पा चौधरी को 7097 मत मिले. जबकि बाग पशोग वार्ड 14 से नीलम शर्मा (निर्दलीय) जीतकर आई हैं. उन्हें भाजपा पार्टी से 5 साल के लिए निष्कासित किया गया है.
ओबीसी महिला के लिए चेयरमैन पद आरक्षित
गौरतलब हो कि जिला परिषद चैयरमैन कुर्सी की लड़ाई सिरमौर में रोचक मुकाबले में पहुंच चुकी हैं. जिले की कुल 17 जिला परिषद सदस्य सीटों में से कांग्रेस 8, भाजपा 8 और एक निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुये हैं. इसमें इस बार ओबीसी महिला के लिए चेयरमैन पद आरक्षित हैं. कांग्रेस से जीते हुए प्रत्याशीयों में वार्ड नंबर 1 – नौहराधार – प्रथ्वी राज – कांग्रेस, वार्ड नंबर 3 – कांडों भटनोल- विघा देवी -कांग्रेस, वार्ड नंबर 4 – गवाली – चमेली देवी – कांग्रेस, वार्ड नंबर 7 – भंगानी – अंजना – कांग्रेस, वार्ड नंबर 9 – माजरा – अमृत कौर – कांग्रेस, वार्ड नंबर 10 – रामपुर भरापुर – ओमप्रकाश- कांग्रेस, वार्ड नंबर 14 – बाग पशोग – नीलम शर्मा – (निर्दलीय), वार्ड नंबर 15 – नारग – आनंद परमार- कांग्रेस, वार्ड नंबर 17 – देवड़ी मझगांव – विनय- कांग्रेस से शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, व्यापारियों के खिले चेहरे