नाहन: सिरमौर जिले में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से चूरा पोस्त की खेप बरामद की है. आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बरामद चूरा पोस्त को कब्जे में ले लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पुरूवाला थाना के अंतर्गत पेश आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार एएसआई भास्कर नंद समेत पुलिस जवान थाना पुरुवाला से बांगरन काहनूवाला शिवपुर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच जब नवादा मस्जिद व सरकारी स्कूल के पास थे, तो गुप्त सूचना मिली कि अरुण व कृष्ण कुमार निवासी गण बावा साहिब कलोनी गांव नवादा अपने रिहायशी मकान में चूरा पोस्त बेचने का काम करते हैं. दोनों ने अपने रिहायशी मकान में काफी मात्रा में चूरा पोस्त छिपा रखी है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम रिहायशी मकान की तलाशी को पहुंची. (Poppy seeds recovered in Sirmaur) (chura post recovered in Sirmaur)
मकान के समीप पहुंचे तो एक व्यक्ति कृष्ण कुमार पुत्र माम राज ने अपनी चार दिवारी रिहायशी मकान से एक पोली बैग समीप के खाली प्लॉट की तरफ फैंक दिया. पुलिस टीम ने फैंके हुए पोली बैग को खोल कर चैक किया. इसके अंदर बड़े पोलीथीन से 2.341 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई. आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
उधर, डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर पुरुवाला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है. आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि इससे पहले हाल ही में पुलिस ने बाता मंडी क्षेत्र में भी करीब साढ़े 12 किलो चूरा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की थी. सप्ताह भर में पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
ये भी पढ़ें- सिरमौर में सफाई करते हुए घर की छत से गिरी 28 वर्षीय युवती, मौत