ETV Bharat / state

अश्वनी शर्मा ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को किसानों के मुद्दे पर घेरा, कही ये बात - पांवटा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सुखराम चौधरी किसानों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. सुखराम चौधरी किसानों को झूठे आश्वासन देकर गुमराह कर रहे हैं.

Ashwani Sharma
अश्वनी शर्मा
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:59 PM IST

पांवटा साहिब: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि धान की फसल खेतों में ही सड़ने की कगार पर पहुंच गई है, जिससे किसान परेशान हैं.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि किसान आंसू बहा रहा है और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. अश्वनी शर्मा ने बताया कि सुनने में आया है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से हरियाणा की मंडियों में जिला सिरमौर के धान की बिक्री के लिए आग्रह किया है. इसके चलते हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर सिरमौर जिला का नाम डाल दिया है. सिरमौर जिला के सभी किसान अब अपने धान हरियाणा मंडी में बेच सकते हैं.

अश्वनी शर्मा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से पांवटा के किसान हरियाणा व अन्य राज्यों में ही अपनी फसलें बेच रहे हैं, लेकिन पांवटा की मंडियों में कब फसलें बेची जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की 7 दिनों के भीतर पांवटा सब्जी मंडी में फसलें न खरीदने पर कांग्रेस मंडल धरना प्रदर्शन करेगा. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष मक्का 2400 क्विंटल बेचे जा रहे थे. वहीं, इस बार 1400 के आसपास बिक रहे हैं. ऐसे में किसानों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है.

अश्वनी शर्मा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री किसानों के हित के लिए बहुत से काम कर सकते हैं. किसानों के लिए डीजल सस्ता करें. इसके अलावा बीज, दवाइयां इत्यादि को कम करवाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन सुखराम चौधरी कुछ नहीं कर रहे हैं. बस किसानों को झूठे आश्वासन देकर गुमराह कर रहे हैं.

पांवटा साहिब: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि धान की फसल खेतों में ही सड़ने की कगार पर पहुंच गई है, जिससे किसान परेशान हैं.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि किसान आंसू बहा रहा है और उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. अश्वनी शर्मा ने बताया कि सुनने में आया है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से हरियाणा की मंडियों में जिला सिरमौर के धान की बिक्री के लिए आग्रह किया है. इसके चलते हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर सिरमौर जिला का नाम डाल दिया है. सिरमौर जिला के सभी किसान अब अपने धान हरियाणा मंडी में बेच सकते हैं.

अश्वनी शर्मा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से पांवटा के किसान हरियाणा व अन्य राज्यों में ही अपनी फसलें बेच रहे हैं, लेकिन पांवटा की मंडियों में कब फसलें बेची जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की 7 दिनों के भीतर पांवटा सब्जी मंडी में फसलें न खरीदने पर कांग्रेस मंडल धरना प्रदर्शन करेगा. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष मक्का 2400 क्विंटल बेचे जा रहे थे. वहीं, इस बार 1400 के आसपास बिक रहे हैं. ऐसे में किसानों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है.

अश्वनी शर्मा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री किसानों के हित के लिए बहुत से काम कर सकते हैं. किसानों के लिए डीजल सस्ता करें. इसके अलावा बीज, दवाइयां इत्यादि को कम करवाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन सुखराम चौधरी कुछ नहीं कर रहे हैं. बस किसानों को झूठे आश्वासन देकर गुमराह कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.