नाहन: जिला सिरमौर में कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय नाहन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की संदेश पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा कांग्रेस भवन नाहन से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न हुई.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से महात्मा गांधी के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस ने यह पद यात्रा का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक संदेश यात्रा थी. जिसके तहत लोगों को महात्मा गांधी द्वारा दिए संदेश के बारे में जागरूक किया गया.
उन्होंने कहा कि आज देश में जो माहौल बन रहा है. उसके लिए हर घर तक महात्मा गांधी के संदेश पहुंचाना आवश्यक है. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित लोगों से आह्वान किया कि वह महात्मा गांधी के दिखाए हुए मार्ग पर चलें और जो संदेश उन्होंने दिए है उन्हें हर घर तक पहुंचाएं.
ये भी पढ़ें: शिमला में ऐसे दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश , रिज मैदान पर 108 कन्याओं का पूजन
बता दें कि इस पद यात्रा के जरिए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर लोगों को महात्मा गांधी की विचारधारा से अवगत करवाने का प्रयास किया.