नाहन: देश में भुखमरी और कुपोषण से हर साल तीन लाख बच्चों की मौत हो रही है. इस गंभीर विषय को लेकर कांग्रेसी नेत्री व समाजसेवी कुंजना सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है.
ये जानकारी कुंजना सिंह ने रविवार को नाहन में दी. कांग्रेस नेत्री ने देश में भुखमरी और कुपोषण से हो रही मौतों पर चिंत्ता व्यक्त की है. कुंजना सिंह ने बताया कि उन्होंने एक्टिविस्ट आशु धवन और ईशान धवन के साथ संयुक्त रूप से अदालत में याचिका दायर की है.
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि साल 2017 में नेशनल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में देश में करीब 19 करोड़ लोग रात को खाली पेट सोने के लिए मजबूर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल पांच साल से कम उम्र के करीब 4500 बच्चों की मौत भूख और कुपोषण के कारण होती है. हर साल तीन लाख से ज्यादा मौतें भूख के कारण होती हैं.
दायर याचिका में कहा गया है कि भूख, कुपोषण और भुखमरी से होने वाली मौतों और संबंधित मुद्दों को खत्म करने के उद्देश्य से बनाई गई योजनाओं के बावजूद भी देश बड़े पैमाने पर इन समस्याओं से जूझ रहा है. कुंजना सिंह के कहा कि देश में भुखमरी और कुपोषण एक गंभीर चिंता का विषय है और उन्हें उम्मीद है कि इस जनहित याचिका के बाद इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे.