नाहन: जिला मुख्यालय पर सहकारी सभाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस एक दिवसीय सम्मेलन में जिला भर की सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
स्वर्णिम वर्षगांठ के मौके पर सहकारी सभाओं का सम्मेलन
प्रदेश की स्वर्णिम वर्षगांठ के मौके पर सहकारी सभाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सहकारी सभाओं की उपलब्धियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाना था. जिले भर से आए सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों को विभिन्न एजेंसियों ने जागरूक किया. सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सहकारिता को अपनाकर पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है.
सहकारी इंस्पेक्टर रविंद्र जसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण राज्यत्व की स्वर्णिम वर्षगांठ मना रही है. इसी मौके पर प्रत्येक विभाग को कार्यक्रम दिए गए हैं कि वह अपनी उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करें. इसी कड़ी में सहकारी सभाओं का एक दिवसीय सम्मेलन रखा गया है. इसमें जिला सिरमौर की सभी सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जसवाल ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से यह बताया गया कि सहकारी सभाएं अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपने क्रिया कलापों का विधिकरण कैसे कर सकती है. साथ ही सहकारी सभाओं को पेश आनी वाली मुश्किलों का कैसे समाधान निकाला जाए, जैसे विषयों पर सम्मेलन में चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने सहकारी सभाओं का मार्गदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: अब चलता फिरता ICU बचाएगा मरीजों की जान, मेडिकल काॅलेज हमीरपुर को मिली अत्याधुनिक सुविधा