पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आज एक बड़ा हादसा टल गया. प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर के टायर लैंड होते ही मिट्टी में धंस गए. इस दौरान अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.
गनीमत यह रही को इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ. सीएम जयराम ठाकुर समेत हेलीकॉप्टर में सवार लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं. दरअसल हुआ यह कि मुख्यमंत्री को छोड़ने आया हेलीकॉप्टर हैलीपेड के निशान पर न उतर कर कच्चे में ही उतर गया जिसके कारण हेलीकॉप्टर के टायर जमीन में धंस गए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को शिमला से पांवटा साहिब भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए थे. इस दौरान सीएम ने जयराम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए पांवटा साहिब में हवाई पट्टी या स्थाई हैलीपेड बनाने के लिए भी कहा गया.
पांवटा साहिब हरियाणा, उत्तराखंड राज्य से जुड़ा हुआ है और यहां से नजदीकी हवाई अड्डा कम से कम 70-80 किलोमीटर दूर है, इसी को ध्यान में रखते हुए जयराम सरकार को पांवटा साहिब में हवाई पट्टी का निर्माण करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर आस्था भारी! बाबा बाकलनाथ चैत्र मेले में पहुंचे हजारों श्रद्धालु