नाहन: जिला सिरमौर में प्रशासन के माध्यम से जिला के हर घर को नि:शुल्क कपड़े से तैयार किए गए थैले वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के समापन समारोह के मौके पर पॉलीथीन मुक्त सिरमौर योजना का शुभारंभ कर लोगों को यह थैले वितरित करेंगे. इसे लेकर रेणुका जी मेले के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है.
दरअसल जिला प्रशासन की इस योजना का उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण और प्लास्टिक थैलों का उपयोग बंद करना और उनके स्थान पर लोगों द्वारा कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने की आदत डालना है. इसी कड़ी में पहले चरण में संगड़ाह ब्लॉक के 15 से 16 हजार घरों को यह कपड़े के थैले बांटे जाएंगे.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला प्रशासन ने पॉलीथीन मुक्त सिरमौर योजना के तहत एक मुहिम का समावेश किया है. इसके तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 नवंबर को उक्त योजना का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सोच है कि हर घर को एक कैरी बैग दिया जाए. संगड़ाह ब्लॉक में 15 से 16 हजार घर हैं, जिन्हें पहले चरण में यह पहले वितरित किए जाएंगे.
डीसी सिरमौर ने कहा कि त्रिलोकपुर बाला सुंदरी मंदिर में हर रोज लोग कपड़ा मां के चरणों में अर्पित करते हैं. इसी कपड़े का इस्तेमाल इन थैलों को बनाने में किया जा रहा है. 160 के आसपास सिलाई अध्यापिका, 2200 महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह को इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग दी गई है. डीसी ने कहा कि हर घर को थैला वितरित करने के बाद उम्मीद है कि सिरमौर पॉलीथीन मुक्त होने की दिशा में अग्रसर होगा और लोगों की सोच में भी बदलाव आएगा.
ये भी पढ़ें पांवटा साहिब के तारुवाला में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां, सड़क पर लगे गंदगी के ढेर