पांवटा साहिब: गुरू नगर पांवटा साहिब में आज प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ होने जा रहा है. बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शामिल होंगे. पांवटा पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर का विधायक और भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने जोरदार स्वागत किया.
सीएम जयराम ठाकुर शिमला से हेलीकॉप्टर से पांवटा के तरुवाल स्कूल ग्राउंड में पहुंचे. जहां पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर और पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने 'नमस्ते में है दम' कह कर उपस्थित कार्यकर्ताओं और बीजेपी नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया. जिसके बाद काफिला तरूवाल से एशियन रिचार्ज के लिए रवाना हुआ.
ये भी पढ़ें: रविवार से पांवटा में BJP कार्यसमिति की बैठक, 2 दिवसीय दौरे पर सिरमौर में रहेंगे CM