नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के समापन अवसर पर 'पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना' का शुभारंभ किया. ये योजना सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा जिला को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किंकरी देवी पर्यावरण पुरस्कार योजना की भी शुरुआत की. दरअसल रेणु मंच पर मुख्यमंत्री ने पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना का शुभारंभ करते हुए संगड़ाह ब्लॉक से ताल्लुक रखने वाली पंचायतों को कपड़े के थैले वितरित किए. ये पहले जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए हैं.
पहले चरण में ये थैले संगड़ाह ब्लॉक के 15 से 16 हजार घरों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे. जिला प्रशासन की इस मुहिम के लिए मुख्यमंत्री ने डीसी सिरमौर आरके परुथी की जमकर प्रशंसा भी की. इस दौरान डीसी ने मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों को भी ये थैले भेंट किए.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई इस योजना का उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण प्लास्टिक थैलों का उपयोग बंद करना और उनके स्थान पर लोगों द्वारा कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने की आदत डालना है.
ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का हुआ समापन, CM जयराम ने देव पालकी को दिया कंधा