ETV Bharat / state

सिरमौरी ताल में तबाही: बारिश ने रोका राहत कार्य, दादा-पोती का शव बरामद, परिवार के 3 अन्य भी लापता - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में बीती रात बादल फटा, जिसके कारण सिरमौरी ताल गांव में फ्लैश फ्लड से एक मकान ढह गया. इसकी चपेट में एक ही परिवार के 5 लोग आए. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, दादा-पोती का शव बरामद हो चुका है, लेकिन तीन सदस्य अभी भी लापता हैं. पढे़ं पूरी खबर... (cloudburst sirmauri tal).

cloudburst in sirmaur
सिरमौरी ताल में बादल फटने से तबाही.
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:11 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की ग्राम पंचायत मुगलावाला के सिरमौरी ताल के लिए बुधवार की रात काली रात बनकर आई. सिरमौरी ताल में बादल फटने से चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. गांव में बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ की जद में विनोद कुमार का मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया और इसमें उसके एक ही परिवार के पांच लोग दब गए. हालांकि वीरवार को दिन भर बीच-बीच में बारिश का सिलसिला जारी रहा, लेकिन राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा गया.

प्रशासन के साथ मिलकर लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य किया. गुरुवार सुबह 11 बजे 63 वर्षीय कुलदीप सिंह का शव बरामद किया गया. इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे मृतक कुलदीप की पोती व विनोद कुमार की 8 वर्षीय बेटी दीपिका का भी शव मलबे से बरामद कर लिया गया. शाम 4 बजे क्षेत्र में जोरदार बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. अब भी विनोद कुमार के परिवार के 3 सदस्य उसकी 57 वर्षीय माता जीतो देवी, 31 वर्षीय पत्नी रजनी और 10 वर्षीय बेटा नितेश लापता है. विनोद कुमार का पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया.

cloudburst in sirmaur
सिरमौरी ताल में बादल फटने से तबाही.

उधर, डीसी सिरमौर सुमित खिमटा घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिरमौर रमण कुमार मीणा और बचाव दल सहित मौके लिए रवाना हो गए और राहत व बचाव कार्यों के लिए लगातार मोर्चे पर डटे रहे. हालांकि स्थानीय प्रशासन बचाव दल सहित रात को ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया था.

डीसी सिरमौर ने बताया कि बाढ़ में कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी जीतो देवी, विनोद कुमार की पत्नी रजनी, पुत्र नितेश और बेटी दीपिका लापता हो गए थे, जिसमें से कड़ी मशक्कत के बाद कुलदीप सिंह व उनकी पोती दीपिका के शव बरामद कर लिए गए है. शेष तीन लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि दिनभर बारिश के बीच लापता लोगों को खोजने के अभियान में किसी प्रकार की कमी नहीं रही. शुक्रवार सुबह पुनः लापता लोगों को खोजने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

cloudburst in sirmaur
शाम 4 बजे क्षेत्र में जोरदार बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया.

डीसी ने कहा कि लापता लोगों को तलाशने के लिए आवश्यक मशीनरी काम में लगी है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की सेवाएं भी ली जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सात परिवारों के लगभग 50 लोगों को उनके घरों में मलबे के बीच से निकालकर बचाया. उन्होंने कहा कि मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर आ जाने से सड़क का बड़ा भाग अवरूद्ध हो गया है. मार्ग को बहाल करने के लिये भी उपायुक्त ने संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Emergency Landing CM Sukhu Helicopter: सीएम सुक्खू के हेलीकॉप्टर की खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या रही वजह?

सिरमौर: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की ग्राम पंचायत मुगलावाला के सिरमौरी ताल के लिए बुधवार की रात काली रात बनकर आई. सिरमौरी ताल में बादल फटने से चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. गांव में बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ की जद में विनोद कुमार का मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया और इसमें उसके एक ही परिवार के पांच लोग दब गए. हालांकि वीरवार को दिन भर बीच-बीच में बारिश का सिलसिला जारी रहा, लेकिन राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा गया.

प्रशासन के साथ मिलकर लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य किया. गुरुवार सुबह 11 बजे 63 वर्षीय कुलदीप सिंह का शव बरामद किया गया. इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे मृतक कुलदीप की पोती व विनोद कुमार की 8 वर्षीय बेटी दीपिका का भी शव मलबे से बरामद कर लिया गया. शाम 4 बजे क्षेत्र में जोरदार बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. अब भी विनोद कुमार के परिवार के 3 सदस्य उसकी 57 वर्षीय माता जीतो देवी, 31 वर्षीय पत्नी रजनी और 10 वर्षीय बेटा नितेश लापता है. विनोद कुमार का पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया.

cloudburst in sirmaur
सिरमौरी ताल में बादल फटने से तबाही.

उधर, डीसी सिरमौर सुमित खिमटा घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिरमौर रमण कुमार मीणा और बचाव दल सहित मौके लिए रवाना हो गए और राहत व बचाव कार्यों के लिए लगातार मोर्चे पर डटे रहे. हालांकि स्थानीय प्रशासन बचाव दल सहित रात को ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया था.

डीसी सिरमौर ने बताया कि बाढ़ में कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी जीतो देवी, विनोद कुमार की पत्नी रजनी, पुत्र नितेश और बेटी दीपिका लापता हो गए थे, जिसमें से कड़ी मशक्कत के बाद कुलदीप सिंह व उनकी पोती दीपिका के शव बरामद कर लिए गए है. शेष तीन लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि दिनभर बारिश के बीच लापता लोगों को खोजने के अभियान में किसी प्रकार की कमी नहीं रही. शुक्रवार सुबह पुनः लापता लोगों को खोजने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

cloudburst in sirmaur
शाम 4 बजे क्षेत्र में जोरदार बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया.

डीसी ने कहा कि लापता लोगों को तलाशने के लिए आवश्यक मशीनरी काम में लगी है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की सेवाएं भी ली जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सात परिवारों के लगभग 50 लोगों को उनके घरों में मलबे के बीच से निकालकर बचाया. उन्होंने कहा कि मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर आ जाने से सड़क का बड़ा भाग अवरूद्ध हो गया है. मार्ग को बहाल करने के लिये भी उपायुक्त ने संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Emergency Landing CM Sukhu Helicopter: सीएम सुक्खू के हेलीकॉप्टर की खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या रही वजह?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.