नाहनः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत जिला मुख्यालय नाहन में सुबह 6:00 बजे डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी, एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने शमशेर स्कूल नाहन में महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
गांधी जयंती के इस मौके पर स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी व फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित रैली को डीसी सिरमौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली की खास बात यह रही कि प्रत्येक बच्चे को प्लास्टिक की खाली बोतलें दी गई, जिसमें बच्चों ने शहर का भ्रमण करने के दौरान सड़कों पर फैले पॉलीथीन या अन्य प्लास्टिक को एकत्रित कर पर्यावरण का संदेश भी दिया.
डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि आज के दिन को स्वच्छता ही सेवा के तौर पर मनाया जा रहा है. जिला की सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही है. शहरों में प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चे युवक मंडल स्पोर्ट्स के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
प्रभात फेरियों से एक नई आदत डाली जा रही है कि सुबह मॉर्निंग वाक या योगा के दौरान एक खाली बोतल साथ लेकर जाएं और पॉलीथीन या अन्य प्लास्टिक की रैपर को इसमें भरते जाए. इसके बाद इन बोतलों से पॉलीब्रिक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसे बाद में रिटेनिंग वॉल, बाउंड्री वॉल, बेंच आदि बनाने में इस्तेमाल करेंगे. सिरमौर को पॉलीथीन से मुक्त करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण सुंदर व स्वच्छ बना रहे.