सिरमौर: पांवटा साहिब में भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी और कांग्रेस के किरनेश जंग सहित कई कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई. इस दौरान सुखराम चौधरी के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो भी वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो पांवटा साहिब के श्यामपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पर एक बूथ पर दोनों प्रत्याशी आमने-सामने आ गए. वहीं, तैश में आकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्की बहस हुई. उसके बाद सुखराम चौधरी और किरनेश जंग भी आमने सामने आ गए और बात हाथापाई मारपीट तक पहुंच गई.
पढ़ें- बिलासपुर में दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में बंद, 8 दिसंबर को जीत-हार का चलेगा पता
वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपनी हार से बौखला गए हैं. हर बूथ पर उनका विरोध हो रहा है ऐसे में ऊर्जा मंत्री का अब बीपी हाई नजर आ रहा है.