पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने खुद सभी वार्डों के विकास कार्यों का जायजा लिया है. नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने बताया कि एक से 13 वार्डों का दौरा किया गया. क्षेत्र में रुके हुई योजनाओं को सिरे पर चढ़ाने के लिए अभी कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए हैं.
लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा
बीते कई वर्षों से अधर में लटकी ऐतिहासिक गुरुद्वारा और मेन बाजार की सड़क को दुरूस्त जल्द ही कर दिया जाएगा. आने वाले समय में यहां पर पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु और पर्यटकों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी. बाजार में गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी. आने वाले कुछ महीनों के बाद पांवटा साहिब की दिशा और दशा बदलने वाली है.
पढ़ें: ...क्या मुकेश अग्निहोत्री के नेता प्रतिपक्ष के पद पर आएगा संकट?
पढ़ें: मंडी: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ी, 45 परिवारों को मिलेगा आशियाना