नाहनः 1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन को नगर परिषद डस्टबिन फ्री कर चुकी है. इसके बावजूद कुछ लोग खुले में ही कचरा फेंक रहे हैं, जिनके खिलाफ अब नगर परिषद सख्ती से निपटने का फैसला ले चुकी है. दरअसल नगर परिषद ने ये फैसला लिया है कि शहर में यदि किसी व्यक्ति ने खुले में कूड़ा फेंका तो एक और जहां बिजली-पानी के कनेक्शन कटेंगे, तो वहीं 5 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
रोक के बावजूद लोग फैंक रहे कूड़ा
नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों में कुछ लोग रोक के बावजूद कूड़ा फेंक रहे हैं. ऐसे में नगर परिषद ने नई योजना तैयार की है. खुले में कूड़ा फेंकने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. शहर में अभी तक ऐसे करीब आधा दर्जन लोगों की पहचान हो चुकी है.
सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद गंभीर
एसडीओ ने बताया कि नाहन शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद गंभीर है. वाहनों के जरिए शहर भर से कूड़ा उठाया जा रहा है. साथ ही जहां तंग गलियों में गाड़ियां नहीं जा सकती, उन स्थानों के लिए नगर परिषद ने 3 नए थ्री व्हीलर वाहन भी खरीदे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि घर-घर जाकर भी नगर परिषद के कर्मचारी कूड़ा एकत्रित कर रहे है.
कुल मिलाकर शहर की सफाई व्यवस्था को चकाचक रखने के लिए नगर परिषद ने सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अब लापरवाही करने वाले लोगों से भी सख्ती से निपटने का मूड़ बना लिया है. देखना यह होगा कि इस दिशा में कितनी कामयाबी मिलती है.
ये भी पढे़ंः- चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!