नाहनः सिरमौर जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे की रोकथाम के मद्देनजर जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. इस बैठक में कोविड-19 को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेडिकल काॅलेज नाहन का भी जायजा लिया.
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होना चिंता का विषय
बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मृत्यु दर में हो रही बढ़ोतरी होना चिंता का विषय है. साथ ही बैठक में जिला में बेडों की संख्या को बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वह प्रत्येक जिला में कोविड-19 को लेकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और इसी के तहत आज नाहन का भी दौरा किया गया है.
बेडों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सहित जिला सिरमौर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसकी रोकथाम को लेकर सरकार पूरे प्रयास कर रही है. मेडिकल के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी जुटाया जा रहा है. जिला सिरमौर में बेडों की संख्या में विस्तार करने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सहयोग भी लिया जा रहा है, क्योंकि यह संकट छोटा संकट नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ा संकट है. लिहाजा इस बड़े संकट का मिलजुलकर सामना करेंगे, ताकि इस संकट से प्रदेश को बाहर निकाला जा सके.
ये भी पढ़ें- कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक