ETV Bharat / state

बलदेव भंडारी ने कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर साधा निशाना, कही ये बात - हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर निशाना साधा है. बलदेव भंडारी ने कहा कि कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर लंबे समय तक पच्छाद विधानसभा से विधायक रहे हैं. मंत्री और स्पीकर भी रहे हैं, इसके बाद भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. गंगूराम मुसाफिर बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें इस संकट की घड़ी में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

chairman of agricultural marketing board baldev bhandari attacks on congress
बलदेव भंडारी ने कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:34 AM IST

राजगढ़/सिरमौर: कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने सराहां में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज कोरोना के चलते देश व प्रदेश में गहरा संकट छाया हुआ है. संकट की घड़ी में भी कांग्रेस के नेता राजनीति कर लोगों की मदद की बजाए उन्हें गुमराह कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता पर साधा निशाना

बलदेव भंडारी ने कहा कि कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर लंबे समय तक पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. मंत्री और स्पीकर भी रहे हैं, इसके बाद भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. गंगूराम मुसाफिर बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें इस संकट की घड़ी में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. वह कह रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वंय सभी जिलों में जाकर जिला प्रशासन व मेडिकल अधिकारियों के साथ बैठक कर इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.

वीडियो

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले ज्यादा

सीएम जयराम ठाकुर ने हाल ही में नाहन में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त 200 बेड लगाने को कहा है. बलदेव भंडारी ने गंगूराम मुसाफिर से सवाल पूछते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार है, फिर भी वहां कोरोना से ज्यादा मौतें हो रही हैं. महाराष्ट्र सरकार इस पर कंट्रोल क्यों नहीं कर पा रही है.

आम जनता को किया जा रहा गुमराह

गंगूराम मुसाफिर पर निशाना साधते हुए बलदेव भंडारी ने कहा कि ये पब्लिक है सब जानती है कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन विकास कर रहा है. आजकल कांग्रेस नेता कहते फिर रहे हैं कि पच्छाद में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है. मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि वह अपना चश्मा उतार कर देखें कि कितना विकास कार्य हो रहा है. आज दर्जनों स्किमों पर कार्य चला हुआ है जो कि पूर्व विधायक व वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप व वर्तमान विधायक रीना कश्यप द्वारा स्वीकृत कराई गई हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

राजगढ़/सिरमौर: कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने सराहां में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज कोरोना के चलते देश व प्रदेश में गहरा संकट छाया हुआ है. संकट की घड़ी में भी कांग्रेस के नेता राजनीति कर लोगों की मदद की बजाए उन्हें गुमराह कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता पर साधा निशाना

बलदेव भंडारी ने कहा कि कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर लंबे समय तक पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. मंत्री और स्पीकर भी रहे हैं, इसके बाद भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. गंगूराम मुसाफिर बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें इस संकट की घड़ी में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. वह कह रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वंय सभी जिलों में जाकर जिला प्रशासन व मेडिकल अधिकारियों के साथ बैठक कर इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.

वीडियो

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले ज्यादा

सीएम जयराम ठाकुर ने हाल ही में नाहन में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त 200 बेड लगाने को कहा है. बलदेव भंडारी ने गंगूराम मुसाफिर से सवाल पूछते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार है, फिर भी वहां कोरोना से ज्यादा मौतें हो रही हैं. महाराष्ट्र सरकार इस पर कंट्रोल क्यों नहीं कर पा रही है.

आम जनता को किया जा रहा गुमराह

गंगूराम मुसाफिर पर निशाना साधते हुए बलदेव भंडारी ने कहा कि ये पब्लिक है सब जानती है कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन विकास कर रहा है. आजकल कांग्रेस नेता कहते फिर रहे हैं कि पच्छाद में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है. मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि वह अपना चश्मा उतार कर देखें कि कितना विकास कार्य हो रहा है. आज दर्जनों स्किमों पर कार्य चला हुआ है जो कि पूर्व विधायक व वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप व वर्तमान विधायक रीना कश्यप द्वारा स्वीकृत कराई गई हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.