पांवटा साहिब: जयराम सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 6 मार्च को पेश करने जा रही है. जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब के लोगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से खासी उम्मीदें हैं. ETV भारत के संवाददाता ने बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करके उनकी राय जानी.
स्थानीय निवासी अनुज शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार इस बार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट लेकर आएगी और ग्रामीण इलाकों में मिडिल स्कूल की शिक्षाओं को बढ़ावा दिया जाएगा.नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार को ऐसा बजट लाना चाहिए, ताकि गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल भेज सके. उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि प्रदेश सरकार उनकी मुश्किलों को समझेगी और अच्छा बजट पेश करेगी.
मस्तराम शर्मा ने बताया कि सरकार को इस बजट में ग्रामीण इलाकों में खाली चल रहे पदों को भरने के लिए कोई प्रावधान करना चाहिए. साथ ही हर विषय के अलग-अलग शिक्षक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बजट 2020-21: युवाओं की सरकार से मांग, मिले रोजगार और धांधलियों पर लगे रोक