पांवटा साहिबः हिमाचल विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र 2020 की कार्यवाही चल रही है. 6 मार्च को जयराम सरकार का बजट का पिटारा खुलने वाला है. बजट को लेकर पांवटा साहिब के स्थानीय लोगों ने इस बार प्रदेश सरकार से इलाके के औद्दोगिक क्षेत्र के विकास को लेकर काफी उम्मीदें लगा कर रखी हुई हैं.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की भी उम्मीदें है. इसके अलावा इलाके की बंद पड़ी माइन्स को भी खोलने का प्रयास किया जाना चाहिए. जब अन्य राज्यों में माइन्स को खोला जा रहा है तो हिमाचल की जो बंद पड़ी माइन्स को भी खोला जाए.
स्थानीय निवासी वीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में चाहे कोई सी भी सरकार रही हो, लेकिन लोगों की सहायता के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकारें हमेशा दूसरे कार्यों में ज्यादा पैसा खर्च करती हैं.
वहीं, उद्योगों की बात करें तो वीर सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि प्रदेश सरकार उद्योग और अन्य किसी योजनाओं के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी.
वहीं, पूर्व जिला माइनिंग समिति के अध्यक्ष ने बताया कि जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके के अधिकतर माइन्स बिल्कुल बंद पड़ी हैं. जिस वजह से उद्योग जो माइन्स पर निर्भर रहते हैं वह भी बंद पड़े हैं.
प्रदेश सरकार यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जब अन्य राज्यों में माइन्स खोली जा रही है तो यहां की माइन्स को भी खोलना चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके.