नाहन: 19 मई को हिमाचल में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन ने सभी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, बीएसएनएल ने भी वेब कास्टिंग को लेकर टेस्टिंग पूरी कर ली है.
बता दें कि 19 मई को मतदान केंद्र की लाइव स्थिति चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सके, इसके लिए बीएसएनएल की भी सहायता ली गई है. जिले में 66 वेब कास्ट वाले मतदान केंद्रों में बीएसएनएल ने टेस्टिंग कर ली है.
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि बीएसएनएल को इस बाबत निर्देश जारी किए गए थे. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन आयोग द्वारा हर एक विधानसभा क्षेत्र में 10 या 12 ऐसे पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं ताकि मतदान केंद्र की स्थिति का लाइव पता चल सके. इसको लेकर बीएसएनएल के साथ टाइअप किया गया है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में जमकर बरसे बादल, किसी के लिए 'राहत' तो किसी के लिए 'आफत'
ये भी पढे़ं-प्रदेश के स्कूलों में शगुन उत्सव से लिया जाएगा इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्यौरा, एकेडमिक पार्ट पर होगी विभाग की नजर