नाहन: पच्छाद सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही हैट्रिक बनाई है. यहां बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक हासिल की है तो कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार यहां हार का स्वाद चखा है.
पच्छाद सीट पर बीजेपी ने भगवा लहराते हुए जीत दर्ज की है. बीजेपी की प्रत्याशी रीना कश्यप ने 2808 वोटों से जीत हासिल की है. हालांकि, वोट का मार्जिन काफी कम रहा, लेकिन सरकार ने पच्छाद में अपनी साख बचा कर हैट्रिक बनाई है.
रीना कश्यप पच्छाद की पहली महिला विधायक बनी है. विजयी प्रत्याशी रीना कश्यप ने कहा कि जीत का श्रेय पार्टी आलाकमान व पच्छाद की जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत के पीछे पच्छाद की जनता का बड़ा हाथ है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में केवल ओर केवल पच्छाद का विकास होगा.
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. 2012 के बाद 2017 और 2019 में उपचुनाव हारने के बाद मुसाफिर का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर लग गया है. इस उपचुनाव में मुसाफिर को 19359 मत हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे और रीना कश्यप को 22167 मत हासिल करके पहले नंबर पर रही. वहीं, तीसरे स्थान पर बीजेपी के बागी नेता दयाल प्यारी को 11698 मत मिले.
कुल मिलाकर पच्छाद उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा की जीत का अंतर काफी कम रहा, लेकिन फिर भी भाजपा अपनी साख बचाने में कामयाब रही और लगातार तीसरी बार इस विधानसभा क्षेत्र को हासिल करने में कामयाबी रही.