ETV Bharat / state

श्री रेणुका जी झील में फिर उठा सकेंगे बोटिंग का लुत्फ, 11 महीनों से बंद पड़ी थी सुविधा

Boating in Sri Renuka Ji Lake: श्री रेणुका जी में पर्यटक एक बार फिर बोटिंग का लुत्फ ले सकेंगे. पिछले करीब 11 महीनों से झील में बोटिंग बंद पड़ी थी. बोटिंग शुरू होने से पर्यटक भी अब जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

Boating in Sri Renuka Ji Lake
श्री रेणुका जी झील में फिर उठा सकेंगे बोटिंग का लुत्फ
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 2:03 PM IST

श्री रेणुका जी झील में बोटिंग सुविधा फिर से शुरू.

नाहन: प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में पर्यटक एक बार फिर बोटिंग का लुत्फ ले सकेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मानकों पर खरा न उतरने की वजह से यहां बोटिंग सुविधा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. अब सुरक्षा के लिहाज से सभी कमियों को दुरूस्त कर पवित्र झील में बोटिंग की सुविधा पुन: शुरू कर दी गई है. पिछले करीब 11 महीनों से झील में बोटिंग बंद पड़ी थी. बोटिंग शुरू होने से पर्यटक भी अब जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि पर्यटन एवं धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी में बोटिंग की सुविधा पुन: शुरू कर दी गई हैं. पर्यटन विभाग के रेगुलेशन के तहत गठित कमेटी ने कुछ कमियां पाई गई थी. इसके बाद सभी कमियों कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर बोटिंग को दोबारा से शुरू किया गया, ताकि यहां पर्यटक बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लाइफ जैकेट्स उपलब्ध हैं, जो बोटिंग के लिए प्रत्येक पर्यटक को पहनना अनिवार्य है. नौकाओं के रखरखाव व समय-समय पर इसकी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. (Boating facility resumed in Shri Renukaji lake) (Boating in Sri Renuka Ji Lake)

Boating in Sri Renuka Ji Lake
श्री रेणुका जी झील में फिर उठा सकेंगे बोटिंग का लुत्फ

बता दें कि 24 जनवरी 2022 को कोर्ट के आदेशों पर सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने के कारण ठेकेदार को बोटिंग सुविधा बंद करने के निर्देश दिए थे. 11 महीने के बाद मानकों को पूरा करने के उपरांत फिर से संबंधित ठेकेदार को टेंडर अवार्ड किया गया है और बोटिंग बहाल हो पाई. यहां यह भी बता दें कि बोटिंग संचालन से अर्जित होने वाली आय का 40 प्रतिशत हिस्सा रेणुका विकास बोर्ड व 60 प्रतिशत राशि ठेकेदार को प्राप्त होगी. बोटिंग संचालन की दरें पर्यटन निगम की ओर से निर्धारित की गई हैं. प्रति बोट आधे घंटे के लिए 350 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. एक से चार लोग ही एक साथ बोट में बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नौणी पहुंचे 'फादर ऑफ बेबी कॉर्न', खेती ने ऐसी किस्मत पलटी कि सरकार भी हो गई कायल

ये भी पढ़ें- किन्नौर में उरणी के समीप पहाड़ों से भूस्खलन, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक

श्री रेणुका जी झील में बोटिंग सुविधा फिर से शुरू.

नाहन: प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में पर्यटक एक बार फिर बोटिंग का लुत्फ ले सकेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मानकों पर खरा न उतरने की वजह से यहां बोटिंग सुविधा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. अब सुरक्षा के लिहाज से सभी कमियों को दुरूस्त कर पवित्र झील में बोटिंग की सुविधा पुन: शुरू कर दी गई है. पिछले करीब 11 महीनों से झील में बोटिंग बंद पड़ी थी. बोटिंग शुरू होने से पर्यटक भी अब जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि पर्यटन एवं धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी में बोटिंग की सुविधा पुन: शुरू कर दी गई हैं. पर्यटन विभाग के रेगुलेशन के तहत गठित कमेटी ने कुछ कमियां पाई गई थी. इसके बाद सभी कमियों कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर बोटिंग को दोबारा से शुरू किया गया, ताकि यहां पर्यटक बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लाइफ जैकेट्स उपलब्ध हैं, जो बोटिंग के लिए प्रत्येक पर्यटक को पहनना अनिवार्य है. नौकाओं के रखरखाव व समय-समय पर इसकी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. (Boating facility resumed in Shri Renukaji lake) (Boating in Sri Renuka Ji Lake)

Boating in Sri Renuka Ji Lake
श्री रेणुका जी झील में फिर उठा सकेंगे बोटिंग का लुत्फ

बता दें कि 24 जनवरी 2022 को कोर्ट के आदेशों पर सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने के कारण ठेकेदार को बोटिंग सुविधा बंद करने के निर्देश दिए थे. 11 महीने के बाद मानकों को पूरा करने के उपरांत फिर से संबंधित ठेकेदार को टेंडर अवार्ड किया गया है और बोटिंग बहाल हो पाई. यहां यह भी बता दें कि बोटिंग संचालन से अर्जित होने वाली आय का 40 प्रतिशत हिस्सा रेणुका विकास बोर्ड व 60 प्रतिशत राशि ठेकेदार को प्राप्त होगी. बोटिंग संचालन की दरें पर्यटन निगम की ओर से निर्धारित की गई हैं. प्रति बोट आधे घंटे के लिए 350 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. एक से चार लोग ही एक साथ बोट में बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नौणी पहुंचे 'फादर ऑफ बेबी कॉर्न', खेती ने ऐसी किस्मत पलटी कि सरकार भी हो गई कायल

ये भी पढ़ें- किन्नौर में उरणी के समीप पहाड़ों से भूस्खलन, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने लगाई रोक

Last Updated : Dec 20, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.