नाहन: शहरी निकाय के चुनाव में एक बार फिर नाहन में कमल खिला है. लगातार दूसरी बार नाहन में बीजेपी समर्थित नगर परिषद बना है. रविवार देर रात जारी चुनावी नतीजों में बीजेपी समर्थितों ने 13 में से 8 व 5 वार्डों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
नाहन नगर परिषद पर भगवा का कब्जा
अहम बात यह है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन ने भी लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है. लिहाजा नाहन नगर परिषद की अध्यक्ष कुर्सी पर श्यामा पुंडीर का बैठना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, नाहन में भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल का एक बार फिर जादू चला है और वह दूसरी बार नाहन नगर परिषद पर भगवा लहराने में कामयाब रहे हैं. विधायक बिंदल ने भाजपा समर्थित नगर परिषद के चुने जाने पर शहरवासियों का आभार भी व्यक्त किया.
विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: बिंदल
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नगर परिषद ने पिछले कार्यकाल में शहर के विकास के लिए जो कार्य किए हैं, यह जीत उसी का नतीजा है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले कार्यकाल में भी बीजेपी समर्थित ये नगर परिषद शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
कुल मिलाकर प्रदेश की सबसे पुरानी नगर परिषद नाहन पर बीजेपी ने दूसरी बार कब्जा जमाया है, जिसकी जीत का श्रेय काफी हद तक नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल को जाता है.