नाहनः सिरमौर जिला परिषद पर भारतीय जनता पार्टी के कब्जा किए जाने के बाद सिरमौर बीजेपी के नेता गदगद हैं. जिला परिषद की सत्ता के लिए दिग्गज नेताओं की साख दांव पर थी. लिहाजा जिला परिषद पर बीजेपी का परचम लहराने के बाद बीजेपी के नेता फूले नहीं समा रहे. बीजेपी समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने नाहन में खूब भंगड़ा डाला.
80 प्रतिशत पर बीजेपी का कब्जा
जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर हासिल की गई जीत को बीजेपी ने जयराम सरकार की जनकल्याणरी नीतियों और विकास की जीत करार दिया. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में लोगों ने जयराम ठाकुर की सरकार और उनकी नीतियों पर विश्वास व्यक्त किया है. पंचायतीराज चुनाव में सिरमौर जिला में 80 प्रतिशत बीजेपी समर्थित प्रधान-उपप्रधान जीतकर आए हैं.
बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
जिला में अभी तक 5 बीडीसी का गठन हुआ है और पांचों में बीजेपी ने परचम लहराया है. जिला परिषद पर भी बीजेपी ने कब्जा जमाया है. सुखराम ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव के यह नतीजे बताते हैं कि प्रदेश की जयराम सरकार का कार्यकाल शानदार रहा है. यह जीत प्रदेश में हुए विकास कार्यों की जीत है. सुखराम ने इसके लिए जिला सिरमौर की जनता के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है.
पंचायत व नगर निकाय चुनाव में कहीं नहीं दिखी कांग्रेस: बिंदल
नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला परिषद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दोनों बीजेपी समर्थित बने हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है.
नगर परिषद नाहन, नगर परिषद पांवटा साहिब, नगर पंचायत राजगढ़ भी तीनों बीजेपी के खाते में गई है. जिला में 6 की 6 बीडीसी भी बीजेपी जीतते हुए दिखाई दे रही है. बिंदल ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब पंचायतीराज व नगर निकाय चुनाव में सिरमौर के अंदर कांग्रेस पार्टी कहीं पर भी खड़ी होती नहीं दिखाई दी. इसके लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य सभी नेताओं को बधाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 50 खिलाड़ियों ने लिया भाग