नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में सिरमौर भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नाहन में आक्रोश रैली निकाल सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी नेता व कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए और प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा शासन में खोले गए सरकारी संस्थानों को बंद किए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्किट हाउस से लेकर बड़ा चौक बाजार तक यह प्रदर्शन किया गया.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. पूर्व भाजपा सरकार के शासन में जनहित में खोले गए करीब 600 संस्थानों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बंद करने का कार्य शुरू किया. सिरमौर जिले में भी 69 संस्थान बंद किए गए, जो जनता के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है. साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण भी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी प्रदेश में यात्रा निकालकर महंगाई के मुद्दे को उठा रहे थे.
वहीं, प्रदेश में सत्ता में आते ही इनकी सरकार ने महंगाई को बढ़ाने का काम किया. डीजल पर वैट बढ़ाया. सरसों तेल के दाम बढ़ाए. स्कूली बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क वर्दी बंद कर दी गई. यही नहीं 10 गारंटियों के नाम पर यह सरकार सत्ता में आई, लेकिन आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं की. कश्यप ने सवाल करते हुए कहा कि कहां गई आज प्रियंका गांधी, अलका लांबा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, जो महंगाई व गारंटियों को पूरा करने की बात किया करते थे. सत्ता के बाद 10 गारंटियों में से आज तक एक भी पूरी नहीं हुई. इससे लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बंद किए संस्थानों को पुनः खुलवाने के लिए भाजपा पूरी तरह से प्रयासरत है. जरूरत पड़ी तो कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा. बता दें कि इस आक्रोश रैली को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह यह नहीं पहुंच पाए. लिहाजा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने रैली निकाली. इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा नेता बलदेव सिंह भंडारी, नारायण सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता व सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सुरेश कश्यप के घर का घेराव करने पहुंची महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, सांसद की पत्नी बोली- 'चाय पीकर जाना'