ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी तैयार, 'चुनावी मैदान में उतारेंगे पार्टी विचारधारा से जुड़े लोग' - panchayat poll himachal

प्रदेश में पंचायती चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां ग्राउंड लेवल तक काम करने में जुटी हैं. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि एकजुटता के साथ भाजपा पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव की राज्य में कभी भी घोषणा हो सकती है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:56 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में आगामी पंचायतीराज और नगर निकाय के चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनावी मैदान में पार्टी विचारधारा से जुड़े लोग ही उतारे जाएंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप नाहन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव की राज्य में कभी भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता भी इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकाय, जिला परिषद, ब्लॉक समिति और पंचायत चुनाव में भाजपा की ओर से पार्टी विचारधारा से जुड़े लोगों को ही चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.

वीडियो

सुरेश कश्यप ने यह भी कहा कि पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव में काम करेगी, ताकि नगर निकाय, जिला परिषद और पंचायत के भीतर पार्टी विचारधारा से जुड़े लोग जीत कर सामने आए.

कुल मिलाकर सत्ता और विपक्ष पंचायतीराज एवं नगर निकाय के चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि चुनाव में जीत किसकी होगी. वहीं, प्रदेश भाजपा पंचायती चुनाव को लेकर ग्राउंड लेवल तक काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले : भारत बंद का हिमाचल में नहीं कोई असर

नाहन: हिमाचल प्रदेश में आगामी पंचायतीराज और नगर निकाय के चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनावी मैदान में पार्टी विचारधारा से जुड़े लोग ही उतारे जाएंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप नाहन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव की राज्य में कभी भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता भी इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकाय, जिला परिषद, ब्लॉक समिति और पंचायत चुनाव में भाजपा की ओर से पार्टी विचारधारा से जुड़े लोगों को ही चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.

वीडियो

सुरेश कश्यप ने यह भी कहा कि पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव में काम करेगी, ताकि नगर निकाय, जिला परिषद और पंचायत के भीतर पार्टी विचारधारा से जुड़े लोग जीत कर सामने आए.

कुल मिलाकर सत्ता और विपक्ष पंचायतीराज एवं नगर निकाय के चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि चुनाव में जीत किसकी होगी. वहीं, प्रदेश भाजपा पंचायती चुनाव को लेकर ग्राउंड लेवल तक काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले : भारत बंद का हिमाचल में नहीं कोई असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.