नाहनः हिमाचल दिवस के मौके पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. वहीं, इस दौरान डॉ. बिंदल ने नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 150 विशेष सुरक्षा किटें भी सौंपी.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल बुधवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर मुश्किल की इस घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सहित चतुर्थ श्रेणी अस्पताल कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
इस दौरान राजीव बिंदल ने जहां मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ को धन्यवाद पत्र सौंप कर उनका आभार व्यक्त किया, वहीं उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से मेडिकल कॉलेज को 150 विशेष सुरक्षा किटें भी भेंट की, जिसमें 50 मुख्य चिकित्सा अधिकारी व 100 किटें मेडिकल कॉलेज के लिए शामिल हैं.
इससे पहले डॉ. राजीव बिंदल ने माल रोड पर स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल आज के दिन को हर्ष और उत्सव की तरह मनाता आया है, लेकिन आज कोरोना की वजह से संकट की इस घड़ी में सभी के सहयोग की जरुरते है.
आज सभी को लॉकडाउन, जिसकी अवधि बढ़ा दी गई है, उसका उसी तरह से पालन करना चाहिए, जैसा कि अभी तक प्रदेशवासी करते आए हैं. बिंदल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सेवाएं दे रहे मेडिकल पैरा मेडिकल, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि विभागों को सुरक्षा किटें प्रदान की जा रही है और इसी कड़ी में आज मेडिकल कॉलेज को यह किटें उपलब्ध करवाई गई.
इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड व पीएम केयर्स फंड में बुधवार को करीब 74,000 के 12 चेक विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा भेंट करने पर भी आभार जताया.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में 33 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1311 लोगों की हुई जांच