नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप नामांकन के बाद से ही चुनाव प्रचार में जुटी हैं. बीजेपी नेताओं के साथ वह लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं.
गुरूवार को बीजेपी प्रत्याशी ने रीना कश्यप ने सुबह लानाबांका से चुनावी प्रचार की शुरूआत की. गुरूवार को उनका चुनाव का अंतिम पड़ाव जयहर क्षेत्र रहा. पूरे दिन में रीना कश्यप ने लानाबांका, मझौटली, डिंगर किन्नर, धारटिक्करी के डिंगरी, मानगढ़ और जयहर में चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभाएं कर कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप के साथ सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.