नाहन: हिमाचल विधानसभा में हुई भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोपों पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने विधायक राकेश सिंघा पर पलटवार किया है. बिंदल ने सिंघा के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बयान करार दिया है.
नाहन में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि विधायक राकेश सिंघा ने विधानसभा में हुई भर्तियों के संबंध में जो बयान दिया है, वह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उनका बयान पूरी तरह से असत्य है और किसी विशेष प्रकार के हित साधन करने के लिए सिंघा विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाने में लगे हैं.
बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा नियमों के भीतर रहकर काम करती है. विधानसभा सचिवालय भर्तियां भी करता है और शेष निर्णय भी करता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा, सचिवालय अपने कार्यों का निष्पादन बिना किसी लाग लपेट के सरकार व गैर सरकारी सभी के विचारों को सम्मिलित करके नियमों के तहत ही कार्य करता है. ऐसे में राकेश सिंघा का बयान पूरी तरह से राजनीतिक बयान है.
न मेरा कोई रिश्तेदार नौकरी पर लगा और न किसी की सिफारिश की: राजीव बिंदल
राकेश सिंघा द्वारा डॉ. राजीव बिंदल पर अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखने के आरोपों पर बिंदल ने कहा कि जो लोग विधानसभा में लगे हैं, उसमें न तो कोई उनका रिश्तेदार है और न ही किसी की सिफारिश की गई है. मेरिट और एग्जाम लेना पूरी तरह से विधानसभा सचिवालय का काम है. बिंदल ने सिंघा को सलाह देते हुए कहा कि विधानसभा सभी के लिए पूरी तरह से सम्मान व लोकतंत्र का मंदिर है. उसकी प्रतिष्ठा को इस तरह से धूमिल करना सही नहीं है.
कुल मिलाकर विधायक राकेश सिंघा द्वारा डॉ. राजीव बिंदल पर लगाए गए आरोपों के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है. इस बयानबाजी से हिमाचल की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: सावन मास में लोगों की सरकार से मांग, खोले जाएं मंदिर के कपाट