नाहन: अफ्रीका के युगांडा में चल रही 64वीं कॉमनवैल्थ पार्लियामेंटरी कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने परामर्श सत्र के दौरान दिव्यांग मतदाताओं, उम्मीदवारों और सांसदों को सुविधा प्रदान करने में संसद की भूमिका के विषय पर अपने विचार रखे.
डॉ. बिंदल ने कहा कि पूर्व में दिव्यांग मतदाताओं, उम्मीदवारों और सांसदों के लिए चुनावी प्रक्रिया में कोई विशेष सुविधा नहीं थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने वर्ष 2016 में एक कानून पास कर दिव्यांगों को आम चुनाव में विशेष रियायतें एवं सुविधाएं प्रदान करते हुए उन्हें चुनाव की मुख्य धारा में शामिल किया है.
विस अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए सरकार कई योजनाएं तैयार कर रही है. हालांकि अभी इस दिशा में बहुत कुछ किया जाना बाकी है. बता दें कि इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित भारत के 23 अन्य राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष भी उपस्थित रहे.