नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के गोंदपुर में शनिवार दोपहर तीन बजे एक सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे में दो प्रवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक बाइक सड़क पर स्किट हो गई. हादसे में दो प्रवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है. दोनों युवक पांवटा साहिब में एक गोंदपुर कंपनी में काम करते हैं. घायलों की पहचान दीपक (27) और पुली (25) निवासी बिहार के रूप में हुई है.
डॉक्टर केएल भगत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दोनों युवकों को काफी गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है.