ETV Bharat / state

हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल - किंग कोबरा की साइटिंग

सिरमौर जिले के फांदी गांव में दुनिया के सबसे लंबे व जहरीले सांप किंग कोबरा की साइटिंग के बाद क्षेत्र में नन्हे भालू का भी एक वीडियो सामने आया है. हालांकि भालू के नन्हे शावक का यह वीडियो कुछ सप्ताह पुराना है, जोकि रिहायशी इलाके की तरफ पहुंच गया था, जिसके बाद में ग्रामीणों ने उसे जंगल में छोड़ दिया.

Bear cub rescued in Sirmaur district
सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू.
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 3:42 PM IST

नाहन: विकास खंड नाहन के अंतर्गत कोलर पंचायत के फांदी गांव में हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे व जहरीले सांप किंग कोबरा की साइटिंग के बाद क्षेत्र में भालू शावक का भी एक वीडियो सामने आया है. हालांकि भालू के नन्हे शावक का 16 सेकेंड का यह वीडियो कुछ सप्ताह पुराना है, जोकि रिहायशी इलाके की तरफ पहुंच गया था, जिसके बाद में ग्रामीणों ने उसे जंगल में छोड़ दिया था.

कोबरा सांप के बाद भालू का वीडियो चर्चा में

वन विभाग की मानें तो ऐसा नहीं है कि भालू उपरी इलाकों में ही पाया जाता है, बल्कि ब्लैक भालू जिला के कई जंगलों में पाए जाते हैं. धारटीधार, कांसर, बायला, बिरला आदि के जंगलों में ब्लैक भालू होते हैं. हाल ही में फांदी गांव में किंग कोबरा सांप की दस्तक के बाद भालू का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीडियो.

दुनिया के सबसे लंबे जहरीले सांप की साइटिंग

बता दें कि देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिले की शिवालिक पहाड़ियों के तहत कोलर गांव के ही फांदी गांव में हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया था. वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक किंग कोबरा की साइटिंग प्रदेश में पहले कभी नहीं देखी गई. फांदी गांव में शिवालिंग पहाड़ी पर स्थानीय व्यक्ति प्रवीण ने यह 12 से 15 फीट का किंग कोबरा देखा था.

वन्य प्राणी विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि किंग कोबरा की साइटिंग इससे पहले हिमाचल में नहीं देखी गई. कुल मिलाकर फांदी गांव में किंग कोबरा सांप की साइटिंग के साथ अब भालू के शावक का वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!

नाहन: विकास खंड नाहन के अंतर्गत कोलर पंचायत के फांदी गांव में हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे व जहरीले सांप किंग कोबरा की साइटिंग के बाद क्षेत्र में भालू शावक का भी एक वीडियो सामने आया है. हालांकि भालू के नन्हे शावक का 16 सेकेंड का यह वीडियो कुछ सप्ताह पुराना है, जोकि रिहायशी इलाके की तरफ पहुंच गया था, जिसके बाद में ग्रामीणों ने उसे जंगल में छोड़ दिया था.

कोबरा सांप के बाद भालू का वीडियो चर्चा में

वन विभाग की मानें तो ऐसा नहीं है कि भालू उपरी इलाकों में ही पाया जाता है, बल्कि ब्लैक भालू जिला के कई जंगलों में पाए जाते हैं. धारटीधार, कांसर, बायला, बिरला आदि के जंगलों में ब्लैक भालू होते हैं. हाल ही में फांदी गांव में किंग कोबरा सांप की दस्तक के बाद भालू का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीडियो.

दुनिया के सबसे लंबे जहरीले सांप की साइटिंग

बता दें कि देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिले की शिवालिक पहाड़ियों के तहत कोलर गांव के ही फांदी गांव में हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया था. वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक किंग कोबरा की साइटिंग प्रदेश में पहले कभी नहीं देखी गई. फांदी गांव में शिवालिंग पहाड़ी पर स्थानीय व्यक्ति प्रवीण ने यह 12 से 15 फीट का किंग कोबरा देखा था.

वन्य प्राणी विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि किंग कोबरा की साइटिंग इससे पहले हिमाचल में नहीं देखी गई. कुल मिलाकर फांदी गांव में किंग कोबरा सांप की साइटिंग के साथ अब भालू के शावक का वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.