नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में होली के दूसरे मंगलवार को शीतला माता मंदिर में बास डे का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. साथ ही परिवार सहित बच्चों के स्वास्थ्य की कामना माता शीतला से की गई.
दरअसल लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार होली के दूसरे मंगलवार को बास डे का पर्व मनाया जाता है. बास डे यानी शीतला माता की पूजा में मां को भोग स्वरूप बासी ठंडा खाना लगाया जाता है. उत्तर भारत में इस पर्व को बसौड़ा के नाम से भी जानते हैं.
रात्रि 12 बजे से माता के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़
इसी कड़ी में नाहन शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में रात्रि 12 बजे से ही माता के दर्शनों के लिए काफी भीड़ उमड़ी और यह सिलसिला आज दिन भर चलता रहा. माता शीतला के भक्तों द्वारा मां को प्रसाद स्वरूप गुलगुले, पीठे चावल, पूरी इत्यादि चढ़ाया गया. नाहन में शीतला माता मंदिर की देखरेख व पूजा वाल्मीकि समुदाय करता है.
कोरोना प्रोटोकाॅल का रखा गया ध्यान
इस विशेष पर्व पर सभी लोग मंदिर में माथा टेकने पहुंचते हैं और शीतला माता से परिवार विशेषकर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं. पूरा दिन माता के दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहा. विशेष बात यह भी रही कि लोगों ने कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुसार मास्क इत्यादि लगाकर शीश नवाया.
परिवार के स्वास्थ्य की कामना की
शीतला माता मंदिर नाहन की पुजारिन उषा देवी ने बताया कि यह पर्व परिवार के स्वास्थ्य की कामना के साथ मनाया जाता है और इस दिन गुलगुले, पूरी, मीठे चावल माता को भेंट किया जाता है. कुल मिलाकर मंगलवार को शीतला माता के दर्शनों के लिए मंदिर में काफी संख्या में लोग पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त कर परिवार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई