ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में सिरमौर प्रशासन की पहल, आयुष किट बढ़ाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता - nahan news

कोरोना की जंग में सिरमौर प्रशासन ने पहल की है. जिला में आयुष किट के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाएगा. इस आयुष किट की लॉन्चिंग बुधवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी की मौजूदगी में नाहन में की.

आयुष किट
आयुष किट
author img

By

Published : May 13, 2020, 5:40 PM IST

नाहन: केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर कोरोना की जंग में सिरमौर प्रशासन ने पहल की है. जिला में आयुष किट के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाएगा. इस आयुष किट की लॉन्चिंग बुधवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी की मौजूदगी में नाहन में की.

दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव में फेस कवर व सामाजिक दूरी महत्वपूर्ण है. वहीं, व्यक्ति की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर उपचार माना जा रहा है. केंद्रीय आयुष मंत्रालय के प्रयासों से अब आयुष किट बनाई जा रही है, जिसमें आयुर्वेदिक काढ़े के साथ-साथ संशमनी वटी व होम्योपैथिक दवाई को शामिल किया गया है.

वीडियो

यह आयुष के लोगों की इम्यूनिटी को बढ़ाएगी साथ ही कोरोना से बचाव में भी सहायक सिद्ध होगी. जिला सिरमौर प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग के सौजन्य से तैयार की गई ये किट लोगों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए उपलब्ध होगी.

इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग्य व आयुष को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया गया है, ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके इसलिए यह आयुष किट बनाई गई है, जोकि लोगों को वितरित की जाएगी.

विधायक ने ये भी स्पष्ट किया कि ये कोरोना का इलाज नहीं है, अपितु बचाव का प्रयास है. बिंदल ने कहा कि प्रथम चरण में जिला में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को ये आयुष किट उपलब्ध करवाई जाएगी. डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि इस आयुष किट में आयुष काढ़ा, संशमनी वटी व होम्योपैथिक की दवाई को शामिल किया गया है.

डीसी ने बताया कि जितने लोग जिला में होम क्वारंटाइन है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले कवर करते हुए ये आयुष किट उपलब्ध करवाई जाएगी. पिछले कल तक जिला में 2570 लोग होम क्वारंटाइन में थे. इसके बाद फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे कर्मचारियों समेत मीडिया कर्मियों को ये किट मुहैया करवाई जाएगी.

कुल मिलाकर कोरोना से जंग में सरकार के निर्देशों पर सिरमौर जिला में भी सुरक्षा के मद्देनजर हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयुष किट के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का सराहनीय प्रयास शुरू हुआ है.

नाहन: केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर कोरोना की जंग में सिरमौर प्रशासन ने पहल की है. जिला में आयुष किट के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाएगा. इस आयुष किट की लॉन्चिंग बुधवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी की मौजूदगी में नाहन में की.

दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव में फेस कवर व सामाजिक दूरी महत्वपूर्ण है. वहीं, व्यक्ति की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर उपचार माना जा रहा है. केंद्रीय आयुष मंत्रालय के प्रयासों से अब आयुष किट बनाई जा रही है, जिसमें आयुर्वेदिक काढ़े के साथ-साथ संशमनी वटी व होम्योपैथिक दवाई को शामिल किया गया है.

वीडियो

यह आयुष के लोगों की इम्यूनिटी को बढ़ाएगी साथ ही कोरोना से बचाव में भी सहायक सिद्ध होगी. जिला सिरमौर प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग के सौजन्य से तैयार की गई ये किट लोगों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए उपलब्ध होगी.

इस मौके पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग्य व आयुष को ध्यान में रखते हुए यह प्रयास किया गया है, ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके इसलिए यह आयुष किट बनाई गई है, जोकि लोगों को वितरित की जाएगी.

विधायक ने ये भी स्पष्ट किया कि ये कोरोना का इलाज नहीं है, अपितु बचाव का प्रयास है. बिंदल ने कहा कि प्रथम चरण में जिला में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को ये आयुष किट उपलब्ध करवाई जाएगी. डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि इस आयुष किट में आयुष काढ़ा, संशमनी वटी व होम्योपैथिक की दवाई को शामिल किया गया है.

डीसी ने बताया कि जितने लोग जिला में होम क्वारंटाइन है, उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले कवर करते हुए ये आयुष किट उपलब्ध करवाई जाएगी. पिछले कल तक जिला में 2570 लोग होम क्वारंटाइन में थे. इसके बाद फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे कर्मचारियों समेत मीडिया कर्मियों को ये किट मुहैया करवाई जाएगी.

कुल मिलाकर कोरोना से जंग में सरकार के निर्देशों पर सिरमौर जिला में भी सुरक्षा के मद्देनजर हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयुष किट के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का सराहनीय प्रयास शुरू हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.