नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना की जंग के बीच संक्रमित व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही आयुष किट प्लस अब आमजन के लिए भी उपलब्ध करवाई गई है. सिरमौर प्रशासन ने आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर यह विशेष किट अगस्त माह में लॉन्च की थी. जिसे फिलहाल केवल संक्रमित व्यक्तियों को ही दिया जा रहा था. मगर अब इसे आमजन के लिए भी 150 रूपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है. लोग इसे नाहन स्थित आयुष चिकित्सालय से खरीद सकते हैं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि आयुष प्लस किट पहले कोविड केयर केंद्र व होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों को ही उपलब्ध करवाई जा रही थी, लेकिन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जरूरत सभी को है.
लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष किट प्लस को आमजन के लिए नाहन की हिमईरा शाॅप या फिर आयुष अस्पताल में उपलब्ध करवाई गई है. इसके अलावा नाहन के माल रोड पर भी मार्किट में आम लोगों को इसे उपलब्ध करवाने के लिए एक दुकान का चयन किया गया है. डीसी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि उसकी इम्युनिटी कमजोर है, तो आयुष किट पल्स लेकर दवाओं का सेवन कर अपनी इम्युनिटी को बढ़ाएं और कोरोना से बचें.
डीसी सिरमौर डॉ. परूथी ने बताया कि 13 मई को जिला प्रशासन ने आयुर्वेदिक विभाग के साथ मिलकर आयुष किट लॉन्च की थी, जिसे कोरोना वॉरियर्स के अलावा संक्रमित व्यक्तियों व क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को दिया गया था.
जिला प्रशासन के मुताबिक आयुष किट प्लस में आयुष काढ़े के अलावा सशमनी वटी, होम्योपैथिक दवा के साथ-साथ अनु तेल उपलब्ध करवाया गया है. यह किट वैश्विक महामारी कोरोना की जंग के बीच लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर साबित हुई है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कोरोना की कोई दवाई नहीं है, बल्कि इम्युनिटी बूस्टर है.
पढ़ें: कुल्लू दशहरा 25 अक्तूबर से शुरु, सूक्षम स्तर पर होगा आयोजन: गोविंद ठाकुर