ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने नाहन में सुनीं जन समस्याएं, लोगों से की हिम केयर कार्ड बनाने की अपील - हिम केयर कार्ड

नाहन दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने नाहन के कई ग्रामीण इलाकों में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रदेश की हिम केयर योजना से भी अवगत करवाया. जानिए पूरी खबर.

Assembly Speaker listened to public problems in Nahan
विधानसभा अध्यक्ष ने नाहन में सुनी जन समस्याएं
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:14 AM IST

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याओं को सुना. नाहन दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष निर्वाचन क्षेत्र नाहन के कई ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.

लोगों की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से हिम केयर योजना का लाभ उठाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हिम केयर योजना से प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत हिम केयर योजना पुनः पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर रोगी को कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है.

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी पात्र लोगों से हिम केयर योजना के लिए अपना पंजीकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सकें. बिंदल ने बताया कि हिम केयर योजना के तहत चयनित परिवारों को 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा इस योजना के तहत प्रदान की जा रही है.

बिंदल ने कहा कि इस योजना में 1800 उपचार प्रक्रियाएं और डे केयर सर्जरी भी शामिल है और उपचार की यह सुविधा केवल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध रहेगी.

गौर रहे कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना आमजन के लिए कारगर योजना बनकर सामने आई है और प्रदेश की जनता इससे अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: कई खेलों में चैंपियन हैं सुंदरनगर के जितेंद्र, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याओं को सुना. नाहन दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष निर्वाचन क्षेत्र नाहन के कई ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.

लोगों की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से हिम केयर योजना का लाभ उठाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हिम केयर योजना से प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत हिम केयर योजना पुनः पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर रोगी को कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है.

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी पात्र लोगों से हिम केयर योजना के लिए अपना पंजीकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सकें. बिंदल ने बताया कि हिम केयर योजना के तहत चयनित परिवारों को 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा इस योजना के तहत प्रदान की जा रही है.

बिंदल ने कहा कि इस योजना में 1800 उपचार प्रक्रियाएं और डे केयर सर्जरी भी शामिल है और उपचार की यह सुविधा केवल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध रहेगी.

गौर रहे कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना आमजन के लिए कारगर योजना बनकर सामने आई है और प्रदेश की जनता इससे अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: कई खेलों में चैंपियन हैं सुंदरनगर के जितेंद्र, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड

Intro:- हिम केयर योजना का लाभ उठाएं आमजन, 1 जनवरी से पुनः पंजीकरण हो चुका आरंभ
- विधानसभा अध्यक्ष ने नाहन में सुनी जन समस्याएं, हिम केयर कार्ड बनाने की अपील की
नाहन। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याएं सुनी। नाहन दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष निर्वाचन क्षेत्र नाहन के कई ग्रामीण इलाकों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया, वहीं कुछ को लेकर संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से हिम केयर योजना का लाभ उठाने का भी आग्रह किया।


Body:विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हिम केयर योजना से प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत हिम केयर योजना पुनः पंजीकरण 1 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर रोगी को कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी पात्र लोगों से हिम केयर योजना के लिए अपना पंजीकरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। बिंदल ने बताया कि हिम केयर योजना के तहत चयनित परिवारों को 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा इस योजना के तहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना में 1800 उपचार प्रक्रियाएं और डे केयर सर्जरी भी शामिल है और उपचार की यह सुविधा केवल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध रहेगी।
बाइट : डॉ राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष


Conclusion:कुल मिलाकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना आमजन के लिए कारगर योजना बनकर सामने आई है और प्रदेश की जनता इससे अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.