नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने की. शिविर में मेडिकल कॉलेज स्टाफ, डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया.
![Arrangement in Nahan Medical College regarding Corona virus, कोरोना वायरस को लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में व्यव्स्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-nhn-01-korona-varius-workshop-pkg-10004_29012020170222_2901f_01827_808.jpg)
मेडिकल कॉलेज नाहन में इतिहास के तौर पर कोरोना वायरस के लिए एक अलग से वार्ड भी तैयार किया गया है. हालांकि अभी तक इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. दरअसल चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद भारत में भी स्वास्थ्य संस्थानों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. चीन से भारत आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. वहीं, देश भर में स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा लोगों को वायरस के बारे में सचेत किया जा रहा है, ताकि इसका संक्रमण यहां पर फैलने से रोका जा सके.
![Arrangement in Nahan Medical College regarding Corona virus, कोरोना वायरस को लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में व्यव्स्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-nhn-01-korona-varius-workshop-pkg-10004_29012020170222_2901f_01827_559.jpg)
नाहन मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जागता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें वायरस से बचाव इलाज व पीड़ित की देखभाल बारे जागरूक किया जा रहा है. डॉ कौशिक ने कहा कि एहतियातन के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में इस वायरस के इलाज के लिए अलग से 10 बेड का वार्ड तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी तक इस वायरस से पीड़ित कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नोडल ऑफिसर की भी तैनाती कर दी गई है. साथ ही ब्लड सैंपल लेने बारे व भेजने वाली भी योजना बनाई गई है.
गौरतलब है कि अब कोरोना वायरस का भारत में भी आने का खतरा है, जिसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
ये भी पढ़ें- शिमला के नवबहार में स्किड हुई बस, टला बड़ा हादसा