ETV Bharat / state

अंकिता ने पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचाव का दिया संदेश, लॉकडाउन में बनाइ कई पेंटिंग

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:46 PM IST

अंकिता सैनी ने कोरोना संकट में घर बैठे एक आंख की पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में आंख के अंदर एक मास्क पहना हुआ व्यक्ति नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे की इस वायरस से बचा जा सके.

Ankita saini painter
अंकिता सैनी चित्रकार

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के शिवपुर गांव की महिला चित्रकार के हुनर के लोग कायल हो गए हैं. अंकिता सैनी ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के दुनिया पर पड़े प्रभाव को लेकर कई तरह की पेंटिंग बनाई हैं, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल को लेकर बताया है.

अंकिता सैनी ने कहा कि उन्हें चित्रकला का शौक बचपन से ही था. छठी कक्षा में पहुंचने पर उन्होंने कला का विषय लिया और अपनी कला को निखारने में जुट गई. अंकिता ने कहा कि उन्हें माता-पिता, भाई और दोस्तों का बहुत सहयोग मिला, जिसके चलते स्कूल में पेंटिंग बनाकर कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है.

वीडियो

अंकिता ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान उन्होंने घर बैठे एक आंख की पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में आंख के अंदर एक मास्क पहना हुआ व्यक्ति नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे की इस वायरस से बचा जा सके.

इसके अलावा अंकिता ने बॉलीवुड हीरो हीरोइन ,कई फेमस सिंगर, गणेश, कृष्ण, की पेंटिंग भी बनाई हैं. अंकिता की बनाई गई इन पेंटिंग को सोशल मीडिया पर भी कई लोगों से प्रशंसा मिली है, जिसको लेकर अंकिता खासी उत्साहित हैं.

अंकिता की मां अनिता सैनी ने कहा कि बेटी की शादी के बाद भी उसका चित्रकारिता का शौक अब भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती. फिर भी सरकार को प्रतिभावान युवाओं को आगे लाना चाहिए. इस क्षेत्र में सरकार की लाई गई योजनाएं कुछ चुनिंदा कलाकारों तक ही सीमित होकर रह जाती है. इस दौरान अनीता सैनी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब के ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के शिवपुर गांव की महिला चित्रकार के हुनर के लोग कायल हो गए हैं. अंकिता सैनी ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के दुनिया पर पड़े प्रभाव को लेकर कई तरह की पेंटिंग बनाई हैं, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल को लेकर बताया है.

अंकिता सैनी ने कहा कि उन्हें चित्रकला का शौक बचपन से ही था. छठी कक्षा में पहुंचने पर उन्होंने कला का विषय लिया और अपनी कला को निखारने में जुट गई. अंकिता ने कहा कि उन्हें माता-पिता, भाई और दोस्तों का बहुत सहयोग मिला, जिसके चलते स्कूल में पेंटिंग बनाकर कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है.

वीडियो

अंकिता ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान उन्होंने घर बैठे एक आंख की पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग में आंख के अंदर एक मास्क पहना हुआ व्यक्ति नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे की इस वायरस से बचा जा सके.

इसके अलावा अंकिता ने बॉलीवुड हीरो हीरोइन ,कई फेमस सिंगर, गणेश, कृष्ण, की पेंटिंग भी बनाई हैं. अंकिता की बनाई गई इन पेंटिंग को सोशल मीडिया पर भी कई लोगों से प्रशंसा मिली है, जिसको लेकर अंकिता खासी उत्साहित हैं.

अंकिता की मां अनिता सैनी ने कहा कि बेटी की शादी के बाद भी उसका चित्रकारिता का शौक अब भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती. फिर भी सरकार को प्रतिभावान युवाओं को आगे लाना चाहिए. इस क्षेत्र में सरकार की लाई गई योजनाएं कुछ चुनिंदा कलाकारों तक ही सीमित होकर रह जाती है. इस दौरान अनीता सैनी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब के ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.