पांवटा साहिबः पांवटा के किसान नेता सरदार अनिंद्र सिंह नौटी ने कहा कि 7 अप्रैल को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन हर हाल में किया जाएगा. अगर सरकार ने इसमें अड़ंगा डालने का प्रयास किया तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी. व उन्होंने कहा कि इस विशाल महापंचायत में 20,000 से अधिक किसान भाग लेंगे. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल, कंवर ग्रेवाल और अभिमन्यु आदि बड़े नेता शामिल होंगे.
नौटी ने कहा कि किसान नेताओं का सरकार से टकराव का इरादा नहीं है. यह टकराव तभी टाला जा सकता है जब सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले. उन्होंने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो पिछले 3 महीनों से अधिक समय से कृषि कानून के विरोध में संघर्ष कर रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
नौटी ने कहा कि सरकार कोविड-19 का हवाला देकर महापंचायत को नहीं रोक सकती. सरकार कोविड-19 के नियमों का खुद पालन नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मंडी में शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कोई भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा की कोशिश रहेगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जए.
ये भी पढे़ंः- ऊना सेना भर्ती में युवाओं ने धांधली के लगाए आरोप...सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग