ETV Bharat / state

सेंट्रल जेल नाहन में अंडर ट्रायल कैदी की मौत, बीमार चल रहा था झारखंड का चंद्रबोस भगत

सेंट्रल जेल नाहन में हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी की बीमारी से मौत हो गई है. कैदी यूरिन संबंधी समस्या को लेकर बीमार चल रहा था. बीती रात को कैदी को सांस लेने में परेशानी हुई. इसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Central Jail Nahan
Central Jail Nahan
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:20 PM IST

नाहन: सेंट्रल जेल नाहन में हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी की बीमारी से मौत हो गई है. कैदी पेशाब संबंधी समस्या को लेकर बीमार चल रहा था, जिसे 31 जुलाई को मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती किया गया था. हालांकि उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था.

बीती रात को कैदी को सांस लेने में परेशानी हुई. इसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल कॉलेज में मृतक का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, जो निगेटिव निकला.

उधर नाहन जेल उप अधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया कि कैदी धारा-302 मामले में अंडर ट्रायल था. सोलन से शिफ्ट होकर आया 27 वर्षीय चंद्रबोस भगत झारखंड राज्य के गुमला जिला के बिशनपुरा का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि कैदी के खिलाफ परवाणु में 2016 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. अंडर ट्रायल कैदी को 17 सितंबर से पहले सोलन की अदालत में पेश किया जाना था. इससे पहले ही बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: होम क्वारंटाइन नागरिकों की होगी तीन स्तरीय निगरानीः DC कांगड़ा

नाहन: सेंट्रल जेल नाहन में हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी की बीमारी से मौत हो गई है. कैदी पेशाब संबंधी समस्या को लेकर बीमार चल रहा था, जिसे 31 जुलाई को मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती किया गया था. हालांकि उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था.

बीती रात को कैदी को सांस लेने में परेशानी हुई. इसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल कॉलेज में मृतक का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया, जो निगेटिव निकला.

उधर नाहन जेल उप अधीक्षक विनोद चंबियाल ने बताया कि कैदी धारा-302 मामले में अंडर ट्रायल था. सोलन से शिफ्ट होकर आया 27 वर्षीय चंद्रबोस भगत झारखंड राज्य के गुमला जिला के बिशनपुरा का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि कैदी के खिलाफ परवाणु में 2016 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. अंडर ट्रायल कैदी को 17 सितंबर से पहले सोलन की अदालत में पेश किया जाना था. इससे पहले ही बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: होम क्वारंटाइन नागरिकों की होगी तीन स्तरीय निगरानीः DC कांगड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.