पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब देवी नगर से मंत्रालियों को जाती सड़क में शुक्रवार शाम करीब सात बजे जाम लग गया. जिसके चलते 108 एंबुलेंस को लगभग 10 मिनट तक जाम में फंसी रही.
दरअसल नो एंट्री में घुसे क्रशर से आ रहे ट्रकों के कारण देवी नगर सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसके चलते इस सड़क के दोनों और छोटे-बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस दौरान मरीज लेने जा रही 108 एंबुलेंस भी जाम में फस गई.
जानकारी के अनुसार क्रशर से आ रहे ट्रकों के चलते पहले भी कई बार जाम की स्थिति बन गई. जाम की स्थिति की ओर ना तो पुलिस प्रशासन और ना ही खनन विभाग ध्यान देना है, जिसके चलते देवी नगर के सैकड़ों लोगों को हमेशा जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है.
कई बार लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी पांवटा प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. हर बार देवी नगर वासियों को आश्वासन पर आश्वासन दिया जाता है.
इस बाबत जब शहर के लोगों द्वारा जब पांवटा थाना में सूचना दी गई तो ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम की स्थिति को खुलवाया. भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में कल पांवटा एसडीएम से बातचीत की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अब समाज में 'विलेन' नहीं रहे कोरोना पीड़ित, लोगों का मिल रहा पूरा सहयोग
ये भी पढ़ें: नदी-नालों के लिए फायदेमंद साबित हुआ लॉकडाउन, निर्मल हुआ हिमाचल की 4 नदियों का पानी