नाहनः श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक विनय कुमार का शिक्षा उपनिदेशक के उच्च कार्यालय में नारेबाजी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस मामले में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने शिक्षा उपनिदेशक का समर्थन करते हुए विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही विधायक के कार्यालय में आकर नारेबाजी करने व अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार की भी महासंघ ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
दरअसल बुधवार सुबह कांग्रेस विधायक शिक्षा उपनिदेशक उच्च जिला सिरमौर के कार्यालय में अपने कुछ समर्थकों के साथ बात करने पहुंचे थे, जिसके आज ही ट्रांसफर आदेश होने थे. उपनिदेशक ने इस बात से विधायक को अवगत करवाया, लेकिन इससे असंतुष्ट विधायक ने उपनिदेशक से अभद्रता से बात की, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
इसी पूरे मामले को लेकर बुधवार दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ सिरमौर की बैठक उपनिदेशक कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमे विधायक के व्यवहार पर नाराजगी जताई गई और महासंघ ने इस पूरे मामले की कड़े शब्दों में निंदा की.
महासंघ के जिलाध्यक्ष आकाश बिश्नोई ने कहा कि सरकारी कार्यालय में जिस तरह से विधायक ने अधिकारी के साथ बर्ताव किया है, वो पूरी तरह से निंदनीय है और महासंघ इसका विरोध करता है. उपनिदेशक सरकारी नियमों के अनुसार ही कार्य कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महासंघ पूरी तरह से उच्च शिक्षा उपनिदेशक के साथ खड़ा है.
कुल मिलाकर विधायक ने अपने कुछ समर्थकों के साथ शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में नारेबाजी व अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार पर महासंघ ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपने समर्थन का ऐलान किया है.