ETV Bharat / state

हड़कंप देख प्रशासन ने लिया फैसला, रोजाना मिलेगी कर्फ्यू में ढील - Corona virus infection

चौगान मैदान में खरीददारी के दौरान लोगों में मारामारी का माहौल देखने के मिला. इसके तहत मौके पर मौजूद उपायुक्त सिरमौर ने रोजाना सुबह 9 से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की गई.

Corona virus
हड़कंप देख प्रशासन ने लिया फैसला.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 3:33 PM IST

नाहन: जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में चंद घंटों की ढील के दौरान जिला मुख्यालय नाहन में लोगों की नासमझी साफ-साफ देखने को मिली. चौगान मैदान में खरीददारी के दौरान लोगों में मारामारी के चलते प्रशासन के नियमों की अवहेलना देखने को मिली.

चौगान मैदान में सब्जियों की खरीददारी के लिए मारामारी मची हुई है. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जवान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की लगातार अपील करते रहे. खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाना भूल गए, जिससे वह अपनी ही जान को खतरे में डाल रहे है. प्रशासन की ओर से खरीदारी के लिए मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी लगाए गए थे, लेकिन किसी ने नियमों की परवाह नहीं की.

वीडियो रिपोर्ट.

चौगान मैदान में डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का बार-बार आग्रह करते रहे. शहर के अन्य हिस्सों में भी खरीदारी के दौरान कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले. शहरवासियों में हड़कंप देखकर मौके पर मौजूद उपायुक्त सिरमौर ने रोजाना सुबह 9 से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया.

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के हालात देखकर लगता है कि आम जनता बहुत पैनिक है. हर कोई 1 किलो सामान के बजाए 4 किलो लेकर जा रहा है. प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि रोजाना सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, जिससे लोग आराम से आवश्यक वस्तुएं ले सके.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है, लेकिन लोगों की इस तरह की नासमझी शहर पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह न केवल पूरी सावधानी बरतें, बल्कि नियमों का भी पूरा पालन करें.

नाहन: जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में चंद घंटों की ढील के दौरान जिला मुख्यालय नाहन में लोगों की नासमझी साफ-साफ देखने को मिली. चौगान मैदान में खरीददारी के दौरान लोगों में मारामारी के चलते प्रशासन के नियमों की अवहेलना देखने को मिली.

चौगान मैदान में सब्जियों की खरीददारी के लिए मारामारी मची हुई है. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जवान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की लगातार अपील करते रहे. खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाना भूल गए, जिससे वह अपनी ही जान को खतरे में डाल रहे है. प्रशासन की ओर से खरीदारी के लिए मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी लगाए गए थे, लेकिन किसी ने नियमों की परवाह नहीं की.

वीडियो रिपोर्ट.

चौगान मैदान में डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का बार-बार आग्रह करते रहे. शहर के अन्य हिस्सों में भी खरीदारी के दौरान कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले. शहरवासियों में हड़कंप देखकर मौके पर मौजूद उपायुक्त सिरमौर ने रोजाना सुबह 9 से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया.

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के हालात देखकर लगता है कि आम जनता बहुत पैनिक है. हर कोई 1 किलो सामान के बजाए 4 किलो लेकर जा रहा है. प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि रोजाना सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, जिससे लोग आराम से आवश्यक वस्तुएं ले सके.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है, लेकिन लोगों की इस तरह की नासमझी शहर पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह न केवल पूरी सावधानी बरतें, बल्कि नियमों का भी पूरा पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.