ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में कोरोना पॉजिटिव दंपति मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा: डीसी सिरमौर - सिरमौर में कोरोना के मरीज

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में गुरुवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए दंपति के मामले में जारी ई-पास को लेकर जिला प्रशासन जांच कर रहा है. डेथ केस का हवाला देकर ई-पास के माध्यम से पांवटा साहिब पहुंच गए. दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति यहां तथ्य छिपाकर पहुंचे हैं और इसमें जो भी व्यक्ति शामिल होंगे, उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज होगी.

dc sirmaur r k paruthi.
डीसी सिरमौर
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:39 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में गुरुवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए दंपति के मामले में जारी ई-पास को लेकर जिला प्रशासन जांच कर रहा है. संबंधित दंपति 17 जून को गाड़ी के माध्यम से यमुनानगर आए थे और वहां से डेथ केस का हवाला देकर ई-पास के माध्यम से पांवटा साहिब पहुंच गए. दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था. अब जिला प्रशासन संबंधित दंपत्ति को जारी पास को लेकर पूरी गहनता से जांच पड़ताल कर रहा है. जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर जिला में अभी तक 10 एक्टिव केस थे, लेकिन बीती रात 2 पॉजिटिव मामले आने के बाद यह संख्या 12 हो गई है. यह दोनों ताजा मामले पांवटा साहिब से रेंडम सैंपलिंग के दौरान आए हैं. डीसी ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि पॉजिटिव पाया गया दंपति दिल्ली से यमुनानगर आए थे और वहां से ई-पास लेकर पांवटा साहिब पहुंचे.

वीडियो.

डीसी सिरमौर इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. संबंधित पासवर्ड डेथ केस का हवाला दिया गया था. डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति यहां तथ्य छिपाकर पहुंचे हैं और इसमें जो भी व्यक्ति शामिल होंगे, उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज होगी. फिलहाल पॉजिटिव पाए गए दंपति को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. पूरे एरिया को सेनिटाइज कर दिया गया है.

कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में यह संकेत दिए हैं कि संबंधित दंपति की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और यदि यह तथ्य छिपाकर गलत जानकारी देकर यहां पहुंचे हैं, तो इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में गुरुवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए दंपति के मामले में जारी ई-पास को लेकर जिला प्रशासन जांच कर रहा है. संबंधित दंपति 17 जून को गाड़ी के माध्यम से यमुनानगर आए थे और वहां से डेथ केस का हवाला देकर ई-पास के माध्यम से पांवटा साहिब पहुंच गए. दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था. अब जिला प्रशासन संबंधित दंपत्ति को जारी पास को लेकर पूरी गहनता से जांच पड़ताल कर रहा है. जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर जिला में अभी तक 10 एक्टिव केस थे, लेकिन बीती रात 2 पॉजिटिव मामले आने के बाद यह संख्या 12 हो गई है. यह दोनों ताजा मामले पांवटा साहिब से रेंडम सैंपलिंग के दौरान आए हैं. डीसी ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि पॉजिटिव पाया गया दंपति दिल्ली से यमुनानगर आए थे और वहां से ई-पास लेकर पांवटा साहिब पहुंचे.

वीडियो.

डीसी सिरमौर इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. संबंधित पासवर्ड डेथ केस का हवाला दिया गया था. डीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति यहां तथ्य छिपाकर पहुंचे हैं और इसमें जो भी व्यक्ति शामिल होंगे, उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज होगी. फिलहाल पॉजिटिव पाए गए दंपति को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. पूरे एरिया को सेनिटाइज कर दिया गया है.

कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में यह संकेत दिए हैं कि संबंधित दंपति की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और यदि यह तथ्य छिपाकर गलत जानकारी देकर यहां पहुंचे हैं, तो इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.